महोबा, नवम्बर 12 -- बेलाताल, संवाददाता। परिवार रजिस्टर में फर्जीवाड़ा कर नाम जोड़ने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्र किशोर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतपुर के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घुमंतु जाति के पांच से छह परिवार रह रहे है। ग्राम विकास अधिकारी आमिर खान ने इनके नाम दर्ज करने के लिए परिवार रजिस्टर में पेज छोड़ दिए थे। नियम यह है कि परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए एडीओ पंचायत को प्रत्यावेदन करना होता है। बाद में ग्राम विकास अधिकारी स्तर से जांच कराई जाती है। शिकायत की जांच कराई गई तो पाया गया कि ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा गुपचुप तरीके से ग्राम सभा की बैठक बुलाई। बैठक में इन्हीं लोगों को बुलाकर नाम दर्ज किए गए। लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव स...