मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड में मनमाने तरीके से मतदाता गणना प्रपत्र अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। इसको गंभीरता से लेते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता संजय कुमार ने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी सह शिक्षक विनोद कुमार और जय नारायण कुमार से मंगलवार को स्पष्टीकरण मांगा है। जांच अधिकारी ने अपने पत्र में बिना वैध दस्तावेज के मतदाता गणना प्रपत्र अपलोड करने का खुलासा करते हुए जवाब मांगा है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचक पदाधिकारी सह डीएम को इसकी सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...