पाकुड़, नवम्बर 1 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। सिमलोंग धरमपुर पाकुड़ एनएच 333 ए के निर्माण को लेकर मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण करने के विरोध में शुक्रवार को करयोडीह के समीप क्षेत्र के रैयतों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करयोडीह मोजा के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुआ। रैयतों ने उपायुक्त को एनएच के अधिकारियों के मन माने रवैये के खिलाप आवेदन देकर रैयतों को इंसाफ दिलाने की मांग किया है। प्रातः दस बजे से अपराह्न दो बजे तक उत्कर्मित उच्च विद्यालय करयोडीह के सामने एनएच 333 ए के बगल में रैयतो ने धरना दिया। वहीं दो बजे से तीन बजे तक एक घंटा सड़क को दोनो ओर से अवरुद्ध कर जाम कर दिया। जिसे पाकुड़-दुमका तथा पाकुड़-गोड्डा व साहिबगंज पथ पर पाकुड़ की ओर से जाने वाली परिवहन सेवा बंद रहा। दोनो ही छोर पर यात्री बसे व माल वाहक वाहन की लंबी कत...