लखनऊ, सितम्बर 15 -- नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के बैनर तले सोमवार को चारबाग स्थित लोको पायलट लाबी के पास लोको पायलटों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि लोको पायलटों के ट्रांसफर में मनमानी की गई। लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी यह प्रदर्शन किए गए। इस दौरान कहा गया कि रेलवे के लोको पायलट्स (गुड्स) के अनियमित एवं मनमाने प्रशासनिक ट्रांसफर किए गए हैं, जो कि पूरी तरह से गलत हैं। इस दौरान उन्होंने रेल प्रशासन की अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। चेतावनी दी कि यदि इन ट्रांसफरों को अविलंब वापस नहीं लिया गया तो संघर्ष को और भी तेज़ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...