गढ़वा, सितम्बर 9 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल कैलान पंचायत में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का समुचित लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है। सोमवार को 9 बजकर 45 मिनट तक गेट पर ताला नहीं खुला था। वहां तैनात एएनएम मीना देवी और सीएचओ अंकित त्रिवेदी तबतक नहीं पहुंचे थे। वहां तैनात दाई लीलावती देवी के पति ने बताया कि केंद्र में तैनात डॉक्टर साहेब भवनाथपुर रहते हैं। वहीं एएनएम टाऊनशिप में डेरा कर रहती है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहेब कभी कभार आते हैं। मनमानी तरीके से केंद्र में रहकर भवनाथपुर चले जाते हैं। वहीं एएनएम प्रसव के लिए महिला के आने की सूचना पर केंद्र में आती हैं। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची दाई लीलावती देवी ने बताया कि प्रसव मरीज को केंद्र में वही भर्ती कर एएनएम को मोबाइल से सूचना...