देवरिया, अगस्त 13 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र लार से उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। उपनगर लार क्षेत्र के लिए सरकार में 18 घंटे बिजली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं लेकिन स्थिति यह है कि 10 से 12 घंटे बिजली ही मिल रही है। नियमानुसार सुबह 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 55 मिनट कुल एक घंटा और दोपहर में एक बजे से ढ़ाई बजे तक कुल डेढ़ घंटे बिजली बाधित रखने का शेड्यूल है। इस शेड्यूल के विपरीत दिन में और रात में कई बार मनमानी तौर से बिजली काट दी जाती है। अवर अभियंता गौरख गुप्ता का कहना है कि ओवरलोड के चलते शाम को बिजली वितरण में दिक्कत आती है बाकी कोई समस्या नहीं है।सलेमपुर से आने वाला 33 हजार का तार बंजरिया गांव के पास अक्सर टूट जाता है रात में उसे बनवाने में काफी दिक्क़त होती है, इस लिए ज्यादा स...