अलीगढ़, जनवरी 20 -- इगलास। गोरई क्षेत्र के एक सैनिक फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर पर मनमाने रुपए लेकर भी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने को लेकर छात्रों व अभिभावकों ने सेंटर पर जमकर हंगामा किया। सेंटर के बाहर खड़े होकर छात्र- छात्राओं ने सेंटर संचालक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आक्रोशित छात्र छात्राओं का आरोप था कि 60 हजार रुपये प्रति स्टूडेंट लेकर नाममात्र की ट्रेनिंग दी जा रही है। नियमानुसार सेंटर में ट्रेनिंग नहीं कराई जा रही है। इस कारण हर रोज 4 से 5 स्टूडेंट्स कोचिंग छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं। इसी असुविधा को लेकर रातभर ठंड में कोचिंग सेंटर से बाहर खडे होकर स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। स्टूडेंट्स के हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उक्त संस्थान थाना गोरई इलाक...