नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलीगढ़ पुलिस व प्रशासन ने शहर में सुरक्षा जांच अभियान तेज किया है। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और बाजारों तक सख्ती बढ़ाई गई है। लेकिन बोले अलीगढ़ की टीम ने जब शहर के पार्किंग स्थलों की हकीकत देखी, तो तस्वीर बेहद चिंताजनक मिली। शहर में रेलवे स्टेशन सिविल लाइन साइड, मालगोदाम साइड, शाहकमाल रोड, अंबोलिया, कोटा बाग कंपाउंड, किशनपुर तिराहा स्थित मॉल, मसूदाबाद बस स्टैंड के समीप और सैटेलाइट बस स्टैंड आदि इलाकों में पार्किंग हैं। इन सभी में सुरक्षा व्यवस्था नदारद पाई गई। नगर निगम के रिकॉर्ड में केवल कचहरी की पार्किंग ही अधिकृत रूप से दर्ज है, जबकि हकीकत में शहर में 20 से अधिक पार्किंग स्थल संचालित हो रहे हैं। अचल रोड पर संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि पार्किंग स्थलों पर कोई भी व...