सोनभद्र, मई 22 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। चकबंदी अधिकारियों पर मनमान का आरोप लगाते हुए गुरुवार को घोरावल ब्लाक के भैंसवार गांव के ग्रामीणों ने गांव में क्रमिक अनशन शुरु कर दिया। उन्होंने चकबंदी में अनियमितता का का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। इस दौरान भैंसवार गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव में चकबंदी में व्यापक अनियमितता बरती गई है। किसानों के मकान और बाग पर किसी और के नाम मालियत लगा दिया गया है। मालियत लगाने में व्यापक लापरवाही की गई है। किसानों की अपील को बगैर सुनवाई किए खारिज कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है इससे किसानों में आक्रोश है। गुरुवार को किसानों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने समस्याओं का समाधान न ह...