अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी से राख की ढुलाई करने वाले ट्रक मालिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को ट्रक मालिकों ने कलेक्ट्रेट पहंुचकर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपा। कहा कि उनकी भूमि एनटीपीसी में अधिग्रहित कर ली गई है। भूमि होने से वे ट्रक से एनटीपीसी की राख की ढुलाई करते है लेकिन वर्तमान में संस्था मनमाना तरीका अपनाते हुए बाहरी कम्पनी से राख की ढुलाई करा रही है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन देने वालों में अवधेश, सौरभ वर्मा, मोहम्मद उसैद सिद्दीकी, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, अमित व अन्य ट्रक मालिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...