नैनीताल, नवम्बर 8 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम में गुरु कृपा सोसायटी के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि फ्लैटों के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हटाए जाएं। साथ ही ये कैमरे लगाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। बुजुर्गों ने कहा कि सोसायटी के एक व्यक्ति की ओर से लगातार सभी को परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति पहाड़ी लोगों को फ्लैट न बेचने को कह रहा है। फ्लैटों के आसपास करीब 12 कैमरे लगाए गए हैं, जिससे लोगों की बातचीत और सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कहा कि मानसिक रूप से परेशान कर वह व्यक्ति सभी फ्लैट खरीदकर वहां होटल चलाना चाहता है। कहा कि लोगों ने परेशान होकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस से कार्रवाई को कहा है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो उच्च अधिकारियों क...