दुमका, जून 13 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र की नायडीह पंचयात के बगडुमी गांव के लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार झुड बहार स्वयं सहायता समूह पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को विरोध जताया। ग्रामीणों ने मसलिया प्रखंड क्षेत्र के नायडीह पंचायत के नायडीह अवस्थित झुड बहा स्वयं सहायता समूह के सचिव मालोती मरांडी के अलावा एक अन्य बिचौलिए पर लाभूकों को कम अनाज दिए जाने सहित अन्य कई आरोप लगाते हुए शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। बगडुमी गांव के सोमवारी हांसदा, चंदन मरांडी, मुखों हेम्ब्रम, जियाराम मुर्मू, फुलमनी हेम्ब्रम, चिन्तमुनी हेम्ब्रम, जीतमुनी टुडू आदि दर्जनों राशिकार्डधारकों का आरोप था की फिंगर लेकर तीन-चार बार घूमने,प प्रत्येक यूनिट पर आधा किलो कम राशन देने, फिंगर लेकर ऑनलाइन रिसीविंग नहीं देने व सफेद चुटका थमा कर कई दिनों तक धुमा...