प्रयागराज, जुलाई 14 -- एसआरएन अस्पताल में कई बार स्ट्रेचर न मिलने से मरीजों को परेशानी होती है। इससे मरीज इलाज के लिए समय से वार्ड तक नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन वाहन स्टैंड पर रखे स्ट्रेचर पर अस्पताल के कर्मचारी वजनी आलमारी ढो रहे हैं। जबकि भारी सामग्री को ट्राली से ले जाना चाहिए। अस्पताल से इस समय पैथोलॉजी विभाग को नव निर्मित डायनोस्टिक सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसलिए कर्मचारी सामग्री को ले जाने के लिए स्ट्रेचर का उपयोग करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...