अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। युवाओं को उद्यमी बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना में बैंक किस तरह पलीता लगा रहे हैं इसका उदाहरण बैंकों पर लंबित आवेदन हैं। बैंक योजना में रोड़ा बन रहे हैं। बीते दिनों में 101 लोन आवेदन में से सिर्फ सात आवेदन स्वीकृत करने पर जिला उद्योग केन्द्र ने बैंक प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। योजना के शुरू होने से अब तक कुल 600 युवाओं को ही लोन मिल सका है। वहीं तीन हजार से ज्यादा आवेदन हुए हैं। एक अक्टूबर, 2024 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) योजना को मंजूरी दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी ने इस योजना के तहत हर साल एक लाख नए युवा उद्यमी और 10 वर्षों के अंदर 10 लाख उद्यमी पैदा करने का लक्ष्य सौंपा था। 24 जनवरी...