बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- मनमानी: शपथ पत्र दिया न अनुमति ली, बेरोकटोक हार्वेस्टर से कर रहे धान की कटनी विभाग के आदेश ताक पर, संचालकों की मनमर्जी से बढ़ रहे पराली जलाने के मामले पराली जलाने वाले किसानों पर अधिकारी करते हैं कार्रवाई पर संचालकों पर नहीं खेतों में उतारने से पहले अनुमति पत्र लेना लेना था जरूरी, अबतक एक ने भी नहीं लिया नालन्दा में 165 से अधिक है कंबाइन हार्वेस्टर,अबतक एक ने भी नहीं लिया अनुमति पत्र फोटो हार्वेस्टर : नूरसराय के पास कम्बाइन हार्वेस्टर से क जा रही धान की कटनी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। कम्बाइन हार्वेस्टर संचालकों को खेतों में उतरने से पहले अनुमति पत्र लेना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं शपथ पत्र भी देना है कि वे किसानों को पराली जलाने के लिए प्रेरित नहीं करेंगे। इससे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें जागरू...