मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मॉडल अस्पताल में कार्यरत डाक्टर व स्टाफ नर्स के मनमानी की शिकायत आए दिन अखबार में सुर्खियां बनती है, बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा। रविवार को भी स्टाफ नर्स की मनमानी सामने आई। अस्पताल प्रबंधक और उपाधीक्षक के द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद इण्डोर वार्ड में नर्सिंग स्टेशन पर तैनात स्टाफ नर्स मधु प्रिया ने चार वार्ड में मात्र एक स्टाफ की बात कहते हुए फीमेल वार्ड में भर्ती मरीजों को मेडिसीन चलाने से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में खुद प्रभारी उपाधीक्षक डा. निरंजन कुमार द्वारा स्टाफ नर्स मधुप्रिया को समझा बुझा कर फीमेल मरीजों को मेडिसीन दिलवाया। इस मामले में उपाधीक्षक डा. निरंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी है। रविवार को अवकाश के कारण चार वार्ड में मात्र एक स्टाफ की नियुक्...