बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- मनमानी: मिल रहा अनुदान फिर भी खेतों में जिंक डालने को तैयार नहीं किसान 500 किसानों को जिंक खरीद पर प्रति हेक्टेयर 500 रुपया मिलना है अनुदान अबतक जिले के महज 150 किसानों ने ही उठाया है योजना का लाभ यूरिया पर बढ़ती निर्भरता और जागरूकता की कमी बनी वजह फोटो मिट्टी : जिला मिट्टी जांच केंद्र में खेतों से लाये गये मिट्टी के नमूनों की जांच करते कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के खेतों की मिट्टी की सेहत में सुधार और अच्छी उपज के लिए किसानों को जिंका का इस्तेमाल करने को प्रेरित किया जा रहा है। जिंक का प्रयोग करने के लिए सरकार आर्थिक मदद भी दे रही है। विडंबना यह कि किसान आगे ही नहीं आ रहे हैं। जबकि, जिंक खरीद कर प्रति हेक्टेयर 500 रुपया अनुदान मिल रहा है। 500 सौ किसानों को लाभ देना है। अबतक महज 150 किसान ही योजना क...