बिहारशरीफ, मई 28 -- मनमानी: चिह्नित स्थल पर नहीं करायी जा रही बोरिंग, ग्रामीण नाराज मुस्तफापुर के ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन, जांच की मांग कहा, जिस प्लॉट का मिला है एनओसी, वहां नहीं हो रही बोरिंग बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की पलटपुरा पंचायत के वार्ड नंबर पांच मुस्तफापुर के ग्रामीण चिह्नित स्थल पर नल-जल की बोरिंग नहीं कराये जाने से नाराज हैं। पीएचईडी के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने के बाद ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन दिया है। मामले की जांच कराकर न्याय की फरियाद लगायी है। मुस्तफापुर निवासी व सदर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सिद्धेश्वर पासवान व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान (खाता व खसरा) पर नल-जल की बोरिंग कराने के लिए अंचल से एनओसी दिया गया है, वहां नल-जल की बोरिंग नहीं करायी जा ...