बगहा, अप्रैल 19 -- बैरिया, एक संवाददाता। टेंपो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा लेने के मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने लौकरिया-खिरियाघाट मुख्य पथ एकत्रित होकर हंगामा किया। ग्रामीण गुड्डू सिंह,जयप्रकाश कुमार, लालबाबू यादव, सुरेश यादव, सारुल हक व आजाद मियां समेत दर्जनों ने यह आरोप लगाया कि लौकरिया से बेतिया रामनाथ तक जाने पर बेतिया बड़ा रामना तक जाने के लिए किराए के लिए पहले 30 रुपया लिया जाता था। अब टेंपो चालकों द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रति सवारी 40 रुपए लिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जब टेंपो चालकों द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की गयी तब इस मामले को लेकर एकाएक लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय के समीप एकत्रित होकर इस तरह की मनमानी के विर...