सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी बोर्ड की बैठक में बुधवार को अध्यक्ष की ओर से मनमानी प्रस्ताव रखने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर कार्यालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। वहीं हंगामा देख चेयरमैन बैठक छोड़कर अपने आवास चली गईं। बुधवार दोपहर बोर्ड की बैठक प्रारंभ होते ही नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा ने रामलीला मैदान की जमीन की बाउंड्री करने व वहां दुकान और मकान बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसका कई सभासदों ने विरोध किया। सभासदों ने कहा कि जब वह जमीन कागज में रामलीला मैदान जदीद बाजार के नाम से है तो वहां नगर पालिका किस अधिकार से दुकान और मकान बनाएगी। सभासदों ने आरोप लगाया कि जब उन लोगों ने विरोध किया तो अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग प्रस्ताव पर सहम...