हापुड़, जुलाई 3 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभासदों ने गैर आवासीय भवनों से दोगुना टैक्स लेने और आवासीय भवनों से छह से दस फीसदी टैक्स वसूलने पर नपा के कर निर्धारण अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने पालिका पर शासनादेश के अवेहलना करते हुए टैक्स वसूलने का विरोध जताया। उन्होंने कर निर्धारण अधिकारी को पत्र देकर नियमानुसार टैक्स वसूली की मांग की है। सभासद विकास दयाल ने कहा कि नए टैक्स कर पर नगर पालिका में आम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें आवासीय भवनों से 0.5 प्रतिशत कर लगाने की सहमति बनी थी। लेकिन नगर पालिका द्वारा छह से दस फीसदी कर लगाकर लोगों को नोटिस भेज रही है। इसमें पहला रूका हुआ ब्याज भी मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर चार गुना की जगह शासनादेश अनुसार दोगुना करते हुए गैर आवासीय भवनों पर लिया जाना चाहिए। आवासीय भवन पर पांच पैसे ...