संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल से खलीलाबाद तक आवाजाही करने वाले टैक्सी चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। महज 24 किमी दूरी तक का किराया 50 से 60 रूपया वसूला रहे हैं। जबकि परिवहन निगम की बसों का किराया महज 39 रूपया है। रोज आवागमन करने वाले लोगों ने जिम्मेदारों से इस पर रोक लगाने की मांग की है। समाजसेवी एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि मेंहदावल तथा खलीलाबाद स्टैण्ड पर टैक्सी चालक अवैध तरीके से ठूंस कर सवारी भरते हैं। खलीलाबाद तक 60 रुपया किराया वसूलते हैं। विरोध करने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। कहा कि पहले रास्ता खराब होने का हवाला देकर किराया अधिक लेते थे। तेल की कीमत बढ़ने के दौरान किराया 50 रूपया कर दिया। अब तेल की कीमत तो कम हुई ही है साथ ही सड़क भी चकाचक हो...