गोरखपुर, मई 3 -- ट्यूबवेल व पोखरे की रखवाली करने गए थे श्याम नारायण चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खास निवासी श्यामनारायण उर्फ रुदल यादव ने आरोप लगाया कि वह अपने ट्यूबवेल व पोखरे की रात में रखवाली कर रहे थे। तीन बदमाश युवकों ने उन्हें घेरकर पीटा और उनका लाइसेंसी पिस्टल लूट लिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित श्यामनारायण ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे थानाक्षेत्र के पंसरही टोला अहिरौली में अपने ट्यूबेल और पोखरे पर मछली की रखवाली कर रहे थे। तभी इसी थानाक्षेत्र के तीन मनबढ़ युवक बाइक से आए। जब उन्हें रोका और पूछा कि रात को इधर कहां घूम रहे हो। इसी बात से वह नाराज होकर मारपीट करते हुए उनके पिस्टल को छीनकर फरार हो गए, जिसके बाद डायल 112 पर सूचना दिया। मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ...