चंदौली, जून 3 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बबुरी कस्बा स्थित नहर पर बीते रविवार की देर शाम आटो और सफारी में टक्कर हो गई। इस दौरान बबुरी थाने पर तैनात दरोगा प्रमोद कुमार शुक्ला अपने हमराही संदीप यादव के साथ मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने लगे। इसी दौरान सफारी सवार युवक अपने अन्य साथियों का बुलाकर दरोगा से उलझ गए। इस दौरान दरोगा का कालर पकड़ लिए। वदी भी फट गई। इससे दरोगा घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य भाग निकले। पुलिस ने तीन नामजद सहित दस से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र के गढ़वा उत्तरी गांव निवासी विरेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह और बबुरी निवासी अवनीश सिंह सफारी कार से कस्बा स्थित नहर से बीते रविवार की देर ...