मिर्जापुर, मई 3 -- पटेहरा। मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख खुर्द पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात लगभग आठ बजे सामान लेकर घर लौट रहे एक युवक की सड़क के किनारे गोलबंद खड़े दस की संख्या में मनबढ़ों ने घेर कर लोहे के राड व लात घूसों से पीटकर घायल कर दिए। राहगीरों को देख मनबढ़ घायल युवक को छोड़कर भाग गए। सुगापांख खुर्द निवासी दिनेश ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर बताया कि गोलबंद मनबढ़ों ने हमारे पुत्र सचिन ( 21) को पेट्रोल पंप के पास लोहे के राड से पीटकर घायल कर भाग गए। पिता का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ लगभग छह माह से बेटे को मारने पीटने की धमकी दे रहे थे। बेटा गुजरात से 15 दिन पहले घर लौटा था। तभी से उसको मारने की फिराक में लगे थे। परिजन घायल युवक को इलाज के लिए मड़िहान सीएचसी में भर्ती कराया है।.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...