मिर्जापुर, फरवरी 11 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के कोलकम गांव में शनिवार की रात ग्यारह बजे बाइक सवार मनबढ़ लाठी-डंडा व लोहे का राड लेकर एक मकान का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस के पहुंचने पर मनबढ़ मौके से भाग निकले। गांव निवासी अजय कुमार पटेल ने बताया कि शनिवार को परिवार संग भोजन करने के बाद सो रहे थे। रात लगभग ग्यारह बजे दस से बारह की संख्या में बाइक सवार मनबढ़ पहुंचे और मेन गेट पर लगा लोहे का दरवाजा तोड़ने लगे। दरवाजे पर आवाज सुनकर नींद खुली तो खिड़की से देखा कि लाठी और लोहे का राड लेकर कुछ लोग दरवाजा पीट रहे थे। पूछने पर लोग गाली गलौज देते हुए दरवाजा खोलने की बात कर रहे थे। पीड़ित ने पीआरवी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख मनबढ़ भाग निकले। पीड़ित का आरोप है कि थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई...