मऊ, मई 19 -- चिरैयाकोट। नगर स्थित थाना के चाहरदीवारी के समीप नाले पर बना तीन सीट का यूरिनल (मूत्रालय) को 17 मई की रात अज्ञात मनबढों ने तोड़कर विध्वंस कर दिया। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जानकारी होने पर नगर प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाबत नगर प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने सोमवार को थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नगर प्रभारी अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर साढे तीन लाख की लागत से थाना प्रागंण से सटे नाला पर तीन सीट का यूरिनल (मुत्रालय) बना था। जिसे मनबढ़ो ने तोड़कर विध्वंस कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...