बाराबंकी, अक्टूबर 16 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के बबुरिहा मजरे डमौरा गांव में बुधवार की रात ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद गांव के ही कतिपय दबंगों ने एक युवक को लात-घूंसों और थप्पड़ों से इस कदर पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। हालांकि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस लगा दी गई है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण खमोशी बनी हुई है। बबुरिहा मजरे डमौरा गांव निवासी धीरेन्द्र वर्मा (34) पुत्र दरबारी लाल वर्मा की ट्रैक्टर की खाली ट्राली बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके घर के बाहर खड़ी थी। उसी रास्ते से गांव के एक व्यक्ति के धान की बोरियां कल्टीवेटर पर लादकर कुद लोग गुजर रहे थे। रास्ते में कल्टीवेटर पर रखी एक बोरी धीरेन्द्र की ट्राली में फंसकर फट गई। इसी ...