मऊ, नवम्बर 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित तहसील के सामने शुक्रवार की सुबह चार पहिया वाहन सवार अज्ञात युवकों ने एक ट्रक चालक को रोककर मारपीट की। अचानक हुई इस वारदात से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। करीब एक घंटे तक चले इस जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक 40 वर्षीय आलमगीर, निवासी डोमघर थाना कुंदरकी, जनपद मुरादाबाद, जो ट्रक पर गुवाहाटी से पेपर लादकर मुरादाबाद जा रहा था। जैसे ही वह मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के सामने पहुंचा, तभी चार पहिया वाहन ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद उस पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने चालक से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से घायल चालक ने ...