पडरौना, जुलाई 23 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कई गांवों के शिव भक्त श्रद्धालु नारायणी से जल भर कर जा रहे थे। छोटका जटहां में दो ट्रैक्टर चालकों में साइड देने को लेकर विवाद हो गया l इसी बीच छोटका जटहां के कुछ मनबढ़ लोगों ने श्रद्धालु शिव भक्तों को बुरी तरह मारपीट कर दो पुरुषों सहित कई महिलाओं को घायल कर दिया l इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है l क्षेत्र के बलकुड़िया, खोटही, घूरछपरा, पकहा के मुसहरी टोला आदि गांवों के शिव भक्त जलाभिषेक के लिए नारायणी से जल भरने गए थे l वापस आते समय पकहा मुसहरी टोला के श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर ट्राली आगे था l पीछे रहे बलकुड़िया का ट्रैक्टर चालक साइड मांग रहा था l साइड देने की जगह नहीं मिल रही थी l इसी बीच छोटका जटहां निवासी एक व्यक्ति के दरवाजे के सामने ज...