गोरखपुर, जुलाई 3 -- कैंपियरगंज। सोनौरा बुजुर्ग गांव में पेड़ काटकर जमीन कब्जा करने से मना करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा बुजुर्ग गांव निवासी अभय बहादुर सिंह ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने घर के सामने खडन्जे के बगल में 10-12 पेड़ आम आदि लगाए हैं। एक जुलाई को पड़ोसी विष्णु प्रताप व शिवप्रताप व अखण्ड प्रताप, आदेश प्रताप सिंह एक राय होकर पेड़ को काटकर जमीन कब्जा कर रहे थे। मना करने पर मारने-पीटने लगे। पूरी घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...