संवाददाता, जुलाई 14 -- यूपी के गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के मलांव चंदा घाट पुल के पास रविवार की देर शाम बाइक और स्कार्पियो सवार मनबढ़ों ने रविवार की देर शाम दो युवकों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए दोनों भागे और बाइक छोड़ राप्ती नदी में कूद गए। बाद में नदी से निकलने लगे तो वहां भी एक युवक पर हमले की कोशिश की गई। एक किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरे का पता नहीं चला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। तीन-चार दिन पूर्व मलांव निवासी एक युवक प्रेम प्रसंग में कतरारी गांव में किसी से मिलने गया था। अक्षय कुमार ने कहासुनी के बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। शनिवार को समझौते के बाद अक्षय ने मोबाइल लौटा दिया था। रविवार की देर शाम करीब 7 बजे अक्षय अपने सहयोगी अंगद के साथ बाइक से आ रहा था, तभी दो बाइक पर सवार युवकों ने उसे पुल से पहले र...