देवरिया, जून 20 -- देवरिया। सदर कोतवाली के सोनूघाट व खुखुंदू चौराहे पर एक दिन पहले बवाल करने वाले मनबढ़ों पर सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शिकंजा कस दिया। कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की सख्ती के चलते मनबढ़ों में खलबली मची रही। सदर कोतवाली के सोनूघाट चौराहे पर एक दिन पहले कुछ मनबढ़ युवकों ने जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ भी किया। इतना ही नहीं, यह खुखुंदू चौराहे तक भी पहुंच गए और मारपीट किए। इस मामले खुखुंदू पुलिस ने केस दर्ज किया है। मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाला और उसके जरिये मनबढ़ युवकों की पहचान शुरू की। कोतवाली पुलिस ने भीखमपुर रोड से कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली में लाकर सख्ती दिखाई। पुलिस की सख्ती के बाद खलबली मच गई। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में ल...