गोरखपुर, मई 2 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद शाहपुर इलाके के बशारतपुर में झगड़ा छुड़ाने पर मनबढ़ों ने युवक को ईंट-डंडे और पंच से मारकर घायल कर दिया। शुक्रवार को शाहपुर पुलिस बशारतपुर के खटीक टोला निवासी मंजीत, गोपी, हर्षित और रवि समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बिहार प्रांत के हाजीपुर निवासी रानी देवी शाहपुर के राजीवनगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात 8 बजे मोहल्ले के पास तीन-चार युवक दूसरे युवकों को ईंट डंडे से मार रहे थे। उनका बेटा रोहित झगड़ा छुड़ाने गया तो मनबढ़ों ने युवकों के साथ उनके बेटे को पंच और ईंट डंडे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो मनबढ़ धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...