बस्ती, जून 10 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में दुकान से सामान खरीदकर लौट रही एक महिला को तीन लोगों ने पकड़ लिया और उसे झाडि़यों में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर लोग दौड़े तो मनबढ़ उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र निवासिनी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने कहा है कि बीते 23 मई की शाम तकरीबन 7 बजे वह से थोड़ी दूर तिराहे पर स्थित दुकान से चीनी और मसाला खरीदने गई थी। सामान खरीदकर वह लौट रही थी। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे उसके गांव के ही अखिलेश और उसके दो साथियों ने उसे पकड़ लिया। तीनों उसे घसीटते हुए थाड़ी दूरी पर स्थित झाड़ियों में ले गए और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। उसने शोर मचाया। उसका शोर सुनकर उसके पति तथा गांव के अन्य ...