गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर (खानपुर)। थानाक्षेत्र के उचौरी बाज़ार में बुधवार की दोपहर मनबढ़ों ने एक बैंक मित्र के दुकान में घुसकर मारपीट की गई। यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक और पीड़ित सत्येन्द्र यादव ने बताया कि दोपहर के समय चार लोग दुकान में आये और दुकान पर काम कर सहयोगी जितेश यादव से पैसे निकालने को लेकर बहस करने लगे। जब जितेश बहस ना करने की बात कही तो दुकान पर आए राहुल यादव ने अन्य तीन दोस्तों के साथ जितेश पर हमला बोल दिया, जिससे लड़के को काफी चोट आई और दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ किया। पीड़ित बैंक मित्र सत्येंद्र यादव ने बताया की यह सब घटनाएं सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बावजूद खानपुर पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

ह...