देवरिया, नवम्बर 18 -- मझौलीराज(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। बहू भोज कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर मनबढ़ युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गया। इसके बाद कुछ युवक पूर्व विधायक व सपा नेता मनबोध प्रसाद के दरवाजे पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिए। पूर्व विधायक के बेटे ने जब इसका विरोध किया तो मनबढ़ो ने उन्हे एवं उनके चाचा को मारपीट कर घायल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रौनीगंगा चक गांव में एक व्यक्ति के घर रविवार की रात को बहू भोज कार्यक्रम था। कार्यक्रम में डीजे पर गाना बजाने को लेकर मनबढ़ युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लग...