चंदौली, अगस्त 14 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ के मारूफपुर चौराहे पर बीते मंगलवार की देर शाम को नादी निधौरा के पूर्व प्रधान शाहिद परवेज़ उर्फ़ पप्पू टाइगर को उनके गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल पूर्व प्रधान बेहोश होकर सड़क पर ही गिर पड़े। वहीं इस घटना से सहमे दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर ली। पीड़ित की पत्नी ने बलुआ थाने में दो लोगों के खिलाफ नामदज तहरीर दी है। नादी निधौरा के पूर्व ग्राम प्रधान शाहिद परवेज उर्फ पप्पू टाइगर मंगलवार की शाम को मारूफपुर चौराहा स्थित बिहारी पंक्चर वाले के यहां अपनी गाड़ी में हवा भरवा रहे थे। इसी दौरान उनके गांव के ही करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे मनबढ़ ने पहले किसी बात को लेकर वाद-विवाद किया। हालांकि बीच-बचाव के बाद वे अपनी गाड़ी से अपने घर चले गए। वहां...