संतकबीरनगर, नवम्बर 26 -- कांटे (संतकबीरनगर)। हिन्दुस्तान संवाद खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित महुआडाड़ उर्फ गरथवलिया चौराहे पर साइड लेने के विवाद में मनबढ़ों ने दो सगे भाइयों और उसके एक दोस्त को मनबढ़ों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। चाकू से एक युवक के हाथ की नस भी काट दी। मनबढ़ों के इस तांडव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्यता कह पुष्टि नहीं करता है। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित धर्मपुरा गांव निवासी दलित विजय कुमार का पुत्र आकाश कुमार गांव के ही मनोरमा के पुत्र नागेंद्र कुमार के साथ बाइक से दवा लेने खलीलाबाद जा रहा था। बाइक लेकर दोनों महुआडाड़ उर्फ गरथवलिया चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि साइड लेने की बात को लेकर करौता गांव निवासी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि मनबढ़ों ने उ...