गाजीपुर, जून 22 -- जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत जखनियां बाजार में रविवार की दोपहर दो बजे एक दर्जन की संख्या में मनबढ़ों ने दुकान और घर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान युवती पांच घंटे तक दुकान में बंद रही। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से चाभी से ताला खुलवाकर बाहर निकाला। मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना का कारण दो साल पहले मकान की रजिस्ट्री होने के बाद खाली न करने का विवाद बताया गया है। जबकि पीड़ित पक्ष की ओर से आरोप है कि नशे में धुत करने के बाद मकान लिखाया गया। मामला न्यायालय में भी चल रहा है। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जखनियां बाजार में रविवार को जमीनी विवाद ने तूल पकड़ लिया। संजय यादव के पक्ष के एक दर्जन की संख्या में लोग भोला गुप्ता के घर और दुकान में ताला जड़ दिया। इस दौरान भीतर मौजूद ...