संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उस्का खुर्द में रंजिश में मनबढ़ों ने शनिवार की रात एक महिला के नव निर्मित मकान को जेसीबी से ढहा दिया। रविवार की सुबह मामले की जानकारी हुई तो पीड़ित महिला और उसके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। ढहाए गए मकान का हाल देखकर लोग दहल गए। पीड़ित महिला कह रही थी कि कर्ज लेकर मकान का निर्माण कराया था। जिसे मनबढ़ों ने गिरवा कर ध्वस्त कर दिया। पीड़ित महिला ने दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के तेनुआ राय की रहने वाली पुष्पा पत्नी राम दयाल का आरोप है कि उसने उस्का खुर्द में प्राइमरी स्कूल से कुछ दूर आगे गाटा संख्या 156 ग रकबा 0.013 हेक्टेयर जमीन बैनामा कराया था। वह अपने बैनामे की जमीन में मकान का निर्माण कार्य पूर्ण करा चुकी थी। करीब ...