महाराजगंज, जून 23 -- निचलौल/ठूठीबारी,महराजगंज हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली के इटहिया गांव के पास पुल निर्माण करने वाले मजदूरों को शनिवार की रात में कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने हमला कर पिटाई कर घायल कर दिया। इनमें से दो लोगों का पैर फ्रैक्चर हो गया है। ग्राम इटहिया से रेंगहिया के बीच पुल निर्माण करने के लिए बलरामपुर जिले से कुछ मजदूर आए हैं। मजदूर पुल के पास ठहरे हैं। इस बीच रात के अंधेरे में बाइक से आए मनबढ़ों ने इन मजदूरों को बिना किसी कारण के मारा पीटा और भाग निकले। इस दौरान मजदूर शाहिद खान और कुंदन यादव का पैर फ्रैक्चर हो गया और इनके साथी अभिषेक प्रताप, कृष्णा गुप्ता और अभिषेक सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ठूठीबारी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने शाहिद और कुंदन क...