गोरखपुर, मार्च 5 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान। शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास सोमवार की शाम दोस्त को न बुलाने पर मनबढ़ों ने युवक का चूल्हे से मारकर सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर सोमवार की रात शाहपुर पुलिस ने आद्विक, अनुराग समेत 4-5 अज्ञात मनबढ़ों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के बौलिया कॉलोनी निवासी शिवम यादव सोमवार की शाम एल्युमिनियम फैक्ट्री स्थित एक पेट्रोल पंप के पास चाय पीने गया था। आरोप है कि आद्विक और अनुराग ने उसके दोस्त शिखर को बुलाने को कहा, पीड़ित ने बुलाने से मना कर किया तो आरोपियों ने गाली देते हुए अपने मनबढ़ दोस्तों को बुला लिया। और पीड़ित को मार पीटकर चूल्हें (हाथ में पहनने वाली लोहे की कड़ा) से सिर फोड़ दी। भीड़ जुटने पर आरोप...