कुशीनगर, जून 16 -- गोड़रिया, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पंचायत चाफ के टोला खलवापट्टी में शनिवार की रात मनबढों ने आधा दर्जन छठ वेदिकाओं को तोड़कर हटाते हुए इधर उधर कर दिया है। सूचना पाकर रात में पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद चार बाइकों को कब्जे में लिया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर खासा नाराजगी है। पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चाफ के खलवापट्टी में सड़क किनारे छठ की वेदी कई वर्षों पहले से बनी हुई हैं। शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने आधा दर्जन वेदिकाओं को तोड़कर हटाते हुए किनारे रख दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस ने घटना स्थल पर खड़ी मिली चार बाइक को थाने उठा ले गई, जबकि पुलिस को मौके पर कोई नहीं म...