बस्ती, दिसम्बर 12 -- हर्रैया। थानाक्षेत्र बेलाडे शुक्ल गांव पास सुबह घर से स्कूल जा रहे एक छात्र को कुछ मनबढ़ों ने रास्ते में रोककर बैट-डंडे से पीट दिया। हर्रैया पुलिस ने तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात समेत चार पर केस दर्ज किया है। दुबौलिया थानाक्षेत्र निदूरी खम्हुऊंवा गांव निवासिनी संजू देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका बेटा मनीष जायसवाल सुबह गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कॉलेज हर्रैया में पढ़ने जा रहा था कि रास्ते में बेलाडे शुक्ला गांव के पास उनके गांव मनीष कुमार, शिवम शर्मा और दो अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर बैट और डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपित ने अपशब्द कहने साथ जान-माल धमकी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले में मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कि जा रही ह...