बक्सर, नवम्बर 15 -- सनसनी मौत के पीछे पुल गिरकर जख्मी होने का कारण बता रही हैं पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डीएसपी ने दिया छानबीन का निर्देश डुमरांव/चौगाईं, हमारे प्रतिनिधि। मुरार थाना क्षेत्र के मनपा पुल के नीचे से शनिवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है। शव के शरीर जख्म के हल्के निशान पाएं गए हैं। कुछ देर बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार के सुबह में मनपा गांव के ग्रामीण शौच के लिए पुल की ओर गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक अधेड़ का शव देखा। पुल के नीचे शव होने की सूचना ग्रामीणों मुरार थाने को दी। शव की खबर पर मुरार पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पहचान में जुट गई। पुलिस के छानबीन में यह जानकारी मिली कि मृतक का नाम एतवारु मुसहर ...