समस्तीपुर, फरवरी 5 -- बिथान, एक संवाददाता। बिथान थाना के सोहमा में सरस्वती पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में फरमाइशी गीत पर डांस नहीं होने से नाराज दर्शकों ने मंच पर जूते चप्पल फेंके। इससे अफरातफरी मचने के बाद आयोजकों को कार्यक्रम रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार, पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध डांसर माही व मनीषा का कार्यक्रम था। मंगलवार देर शाम हुए कार्यक्रम में माही और मनीषा का डांस देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुटी थी। शुरुआत में कार्यक्रम शांतिपूर्ण चला। कुछ देर बाद कुछ दर्शकों ने फरमाइशी गीत पर डांस करने की मांग शुरू की। बताया गया है कि दर्शकों की मांग पर कलाकारों ने कई फरमाइशी गीत पर डांस भी किया। लेकिन फरमाइश बढ़ने पर कलाकारों ने फरमाइश की उपेक्षा शुरू कर दी, जिससे नाराज हो दर्शक हंगामा करने के साथ मंच पर जूट चप्पल...