मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोरसंडी वार्ड नंबर छह में गुरुवार को शादी समारोह में मनपसंद गाना बजाने और डांस करने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें संतोष महतो की पत्नी रानी देवी, गणेश महतो की पत्नी सबिता देवी, गणेश महतो और अरविंद कुमार जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने रानी देवी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। अनारसी महतो ने पुलिस को बताया कि पुत्र की शादी थी। घर और पड़ोस की महिलाएं माई स्थान पूजा करने जा रही थीं। रास्ते में गांव के ही कुछ शरारती तत्व मनपसंद गाना बजाने की जिद करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...