जौनपुर, नवम्बर 15 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के धर्मापुर बेलवा में मनपसंद गाना बजाने में हुई देरी पर कुछ युवकों ने डीजे ऑपरेटर को पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के महंगूपुर निवासी डीजे ऑपरेटर अजीत कुमार पटेल ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह अपने मामा के यहां धर्मापुर बेलवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में डीजे बजा रहा था। इसी दौरान मंगरी गांव निवासी अंकित सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचा और एक विशेष गाना बजाने की मांग करने लगा। गाना सर्च करने में देर होने पर आरोपियों ने उसे डीजे से खींचकर मारपीट की, जिसमें उसके सिर और आंख में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ...