मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने नामांकन नहीं लिया है। स्नातक में मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने के कारण ये नामांकन से पीछे हट रहे हैं। तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद ऐसे विद्यार्थियों को विवि स्पॉट नामांकन का मौका देगा। विवि स्तर पर इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। तीसरी मेरिट लिस्ट पर 14 अगस्त तक नामांकन होना है। विवि में दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने कॉलेज का विकल्प बदला है। इसके अलावा नए आवेदन भी लिए गए। स्नातक में दाखिले के लिए 1 लाख 59 हजार छात्रों ने आवेदन किये थे। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 21 हजार छात्रों के नाम थे, जिनमें 79 हजार 856 छात्रों ने दाखिला लिया था।...